राज्यपाल आचार्य ने डीसी और एसपी से की वर्चुअली बैठक 

गुवाहाटी, 10 फरवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सोमवार को राजभवन असम से मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा की उपस्थिति में सभी जिला आयुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राजभवन, असम की ओर से शुरू की गई आठ योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।

राज्यपाल आचार्य ने इन योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे इन्हें राज्य की जनता के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से लागू करें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका विकास योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण है। इन योजनाओं को पारदर्शिता और तीव्रता से लागू किया जाए ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। राजभवन की इन विशेष योजनाओं का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने की परिकल्पना की गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राजभवन, असम, नेहरू युवा केंद्र, सैनिक कल्याण निदेशालय, एनसीसी और एनएसएस को आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करेगा। इस कार्य में सभी जिला आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर राजभवन, असम ने आठ योजनाएं शुरू की थीं— राज्यपाल असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना, राज्यपाल असम विश्वकर्मा सम्मान, राज्यपाल असम उत्कृष्टता पुरस्कार, राज्यपाल असम भाषा प्रोत्साहन योजना, राज्यपाल असम वरीष्ठ शिक्षक सम्मान, राज्यपाल असम राष्ट्रीय कृतज्ञता एवं जागरूकता योजना, राज्यपाल असम अमृत सरोवर - सद्भावना संगत प्रोत्साहन योजना और राज्यपाल असम कर्तव्य से विकास योजना।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर