पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित रोजगार मेले का राज्यपाल आरिफ खान ने किया उद्घाटन

-पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा दानापुर कैंट में आयोजित किया गया पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला

पटना, 22 मार्च (हि.स.)।

रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्वास महानिदेशालय ने आज दानापुर कैंट में पूर्व सैनिकों के लिए एक जॉब फेयर का आयोजन किया। रोजगार मेले का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया।

मौके पर राज्यपाल ने सशस्त्र बलों के वेटरंस के प्रति अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की और साथ ही कॉरपोरेट्स से वेटरंस को अवसर देने का आह्वान किया। सचिव ईएसडब्ल्यू और डीजीआर ने भी उपस्थित वेटरंस और कॉरपोरेट प्रतिनिधियों के साथ अपने विचार साझा किए। जॉब फेयर डीजीआर की एक पहल है जो पूर्व सैनिकों को दूसरा करियर विकल्प प्रदान करती है।

इस जॉब मेले में सेना, नौसेना और वायु सेना के दो हजार से अधिक पूर्व सैनिकों ने रोजगार पाने के लिए पंजीकरण कराया।

जॉब फेयर में 48 कंपनियों ने भाग लिया, जिन्होंने 1800 से अधिक जॉब रिक्तियों और 150 से अधिक उद्यमिता के अवसरों की पेशकश की। शॉर्टलिस्ट किए गए ईएसएम का साक्षात्कार/स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके बाद उन्हें वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य/वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक की नियुक्तियों में नियुक्त किया जाएगा।

यह कार्यक्रम कॉरपोरेट्स और वेटरंस दोनों के लिए फायदेमंद था। जहां एक ओर वेटरंस को अपनी सेवा के दौरान अर्जित तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को प्रदर्शित करने का मंच मिला, वहीं दूसरी ओर कॉरपोरेट्स को अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित पूर्व सैनिकों के समूह की स्क्रीनिंग का लाभ मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर