
ऊना, 17 मार्च (हि.स.)। थाना अम्ब के अंतर्गत पंचायत नेहरी नौरंगा में रविवार देर शाम हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान राजीव कुमार 35 पुत्र रनिया राम निवासी खुंडियां कांगड़ा के रूप में हुई है। सोमवार को धर्मशाला से आई फॉरेंसिंग टीम ने घटनास्थल पर दौरा कर साक्ष्य जुटाए है।
जानकारी के अनुसार मृतक पिछले करीब 10 वर्ष से अपने नहरिया स्थित सुसराल में रहता था। उसका एक करीब दस वर्ष का बेटा व तीन महीने की बेटी है। मृतक बद्दी स्तिथ एक उद्योग में काम करता था। दस मार्च को छुट्टी मिलने के वाद वह नहरिया स्थित अपने ससुर की चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हुआ था।रविवार को कार्यक्रम में शामिल होने के वाद वह बापिस बद्दी को जाने के लिए तैयार भी हुआ। लेकिन अपने बच्चो को कहने पर उसने रविवार की बजाय सोमवार को जाने का निर्णय लिया। रविवार देर शाम को वह अपने साले की बंदूक उठाकर साथ लगते खेतों में चला गया। लेकिन खेतों में लगी बाढ़ बंदी में उसकी बंदूक का हुक फंस जाने से बंदूक से गोली निकलकर उसके सीने में लग गई। उक्त घटना के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बंदूक की आवाज सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना को देख सभी के पैरो तले जमीन खिसक गई।
जानकारी लगने के वाद पंचायत प्रधान ब पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने बताया कि मृतक अपने परिवार सहित पिछले दस वर्ष से नहरिया में रह रहा था। मृतक की आदत काफ़ी अच्छी थी और सारा परिवार बड़े ही अच्छे तरीके से रहते थे। उनका आपस में बहुत अच्छा मेलजोल था। उन्होंने बताया कि अचानक हुई उक्त घटना से परिवारजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर सोमवार को एसपी ऊना ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा कर स्तिथि का जायजा लिया। डीएसपी वसुधा वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल