14 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को जेडीए दस्ते ने किया ध्वस्त
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-11 में निजी खातेदारी की करीब 14 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-5 में स्थित देवी नगर के भूखण्ड संख्या-30, 35, 36 में जेडीए की बिना अनुमति के तीनों भूखण्डों को मिलाकर व्यवसायिक प्रयेाजनार्थ टीनशेडनुमा अवैध निर्माण किए जाने पर ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जोन- 9में स्थित विज्ञान नगर के भूखण्ड सख्या ए-63 में पिलर खडे कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जोन-11 में स्थित ग्राम कपूरवाला में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘दादूदयाल नगर‘‘ के नाम से, ग्राम पवालिया में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम कपूरवाला के सामने ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी, ग्रेवेल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश