राज्यपाल रमेन डेका तीन नवम्बर को कोरबा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, आकांक्षी विकासखंड का करेंगे निरीक्षण

कोरबा, 30 अक्टूबर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आगामी 3 नवम्बर 2025 को जिला कोरबा के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले के आकांक्षी विकासखण्ड कोरबा का निरीक्षण करेंगे और यहां संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।

राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान जिला प्रशासन और संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन, उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। बैठक में विशेष रूप से आकांक्षी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, बुनियादी ढांचा एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और सुरक्षा तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासनिक अमला राज्यपाल के निरीक्षण को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान राज्यपाल रमेन डेका विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का अवलोकन करेंगे तथा आवश्यकतानुसार सुधार के सुझाव भी दे सकते हैं। उनके इस दौरे से आकांक्षी विकासखंडों में विकास की नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

राज्यपाल का यह प्रवास जिले के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में विकास कार्यों की गति और पारदर्शिता में और अधिक तेजी आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर