सोलन, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला सोलन के अर्की में आयोजित ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशा मुक्ति के लिए सामुदायिक प्रयासों के महत्व पर बल दिया। अर्की वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस एक माह के अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने इसे समाज को नशे के दुष्प्रभाव से मुक्त करने की प्रभावशाली पहल बताया।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित होकर हिमाचल प्रदेश में नशा विरोधी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने ‘खेल खिलाओ-नशा भगाओ’ अभियान के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक बदलाव का संकेत बताया।
उन्होंने इस तरह की पहलों को राजनीतिक प्रभावों से मुक्त रखने पर जोर दिया और महिलाओं को नशा मुक्ति की लड़ाई में सबसे प्रभावशाली शक्ति बताया। राज्यपाल ने पंचायती राज संस्थाओं और समाज के हर वर्ग से इस अभियान में सक्रिय योगदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि युवाओं को शिक्षा, खेल और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से सशक्त बनाकर प्रदेश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करें।
समारोह में राज्यपाल ने महिला रस्साकशी प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखा और क्रिकेट व रस्साकशी प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों को पुरस्कृत।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला