यूपी की राज्यपाल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर समस्त देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर एक युगद्रष्टा थे, जिन्होंने आजीवन सामाजिक न्याय, समानता और मानव गरिमा की स्थापना के लिए संघर्ष किया। उन्होंने दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन हमें यह प्रेरणा देता है कि शिक्षा, संघर्ष और संयम के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि डॉ. आम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान न केवल भारत के लोकतांत्रिक स्वरूप का आधार है, बल्कि यह समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व जैसे मूल्यों का मार्गदर्शन भी करता है। हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और एक समतामूलक, समावेशी व प्रगतिशील समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण