फाजिल्का में दो दिन बिजली सप्लाई बंद करने की मांग:किसान बोले-शॉर्ट सर्किट से कई जगह लगी आग, फसल की कटाई अभी बाकी

फाजिल्का के गांव खड़ूंज के बिजली ग्रिड में विभिन्न इलाके के गांव के किसानों और सरपंचों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की l इस दौरान गांव में 2 दिन के लिए बिजली सप्लाई बंद करने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अभी कई गांव में गेहूं की फसल खड़ी है और कई गांव में कटाई हो चुकी है l बिजली की वजह से कहीं कोई घटना न हो l इसलिए बिजली सप्लाई बंद कर की जाए l किसान नेता जगसीर सिंह घोला, गुरजंट सिंह और सरपंच जगनाम सिंह ने बताया कि लगातार बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से कई जगह से गेहूं की खड़ी फसल या फिर गेहूं के अवशेष को आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं l किसानों का भारी संख्या में आर्थिक नुकसान जिस वजह से किसानों का भारी संख्या में आर्थिक नुकसान हो रहा है l इसको मद्देनजर रखते हुए बुधवार को उनके द्वारा बिजली ग्रिड में पहुंचकर बिजली विभाग के एसडीओ पियूष दावड़ा के साथ विशेष बैठक की गई है l जिस दौरान जहां बिजली से संबंधित आ रही समस्याओं के प्रति उन्होंने विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। गांवों में बिजली सप्लाई बंद करने की मांग वहीं उनके द्वारा इस दौरान 2 दिन के लिए बिजली सप्लाई गांवों में बंद करने की मांग की है l उनका कहना है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से कोई घटना न हो इसलिए वह चाहते हैं कि बिजली सप्लाई बंद कर दी जाए l क्योंकि अभी भी गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है l जिसकी कटाई बाकी है l एसडीओ का बयान उधर एसडीओ पियूष दावड़ा ने कहा कि किसानों को बिजली से संबंधित कई समस्याएं है l जो उन्हें बताई गई है l साथ ही दो दिन के लिए बिजली सप्लाई भी बंद करने की मांग की गई है l उन्होंने कहा कि जब सारी फसल की कटाई 2 दिन के भीतर हो जाएगी l उसके बाद यह सारी समस्याओं का समाधान भी कर दिया जाएगा l

   

सम्बंधित खबर