राजभवन में बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
शिमला, 6 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आयोजित बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राज्यपाल ने नेहरू युवा केंद्र संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं को सशक्त करने तथा उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना को जागृत करने में अहम भूमिका निभा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और उनकी ऊर्जा, विचार और सकारात्मक सहभागिता से देश का भविष्य तय होता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक अनूठा मंच है जिसके माध्यम से न केवल सीमावर्ती क्षेत्र के युवा एकसाथ आते हैं बल्कि सांस्कृतिक दूरियां भी घटती हैं, जिससे एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और अधिक बल मिलता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और सीमावर्ती राज्य होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी एक विशेष स्थान है। प्रदेश के जवानों के अदम्य साहस और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बुलंद हौसलों के चलते राष्ट्र की सुरक्षा व अखंडता को बनाए रखने में इनका विशेष एवं अद्वितीय योगदान है। राज्यपाल ने बताया कि इस तरह की पहल हमें प्रदेश के लोगों के बलिदानों व उनके संघर्षों को जानने का अवसर प्रदान करती है।
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यह कार्यक्रम विभिन्न राज्यों से भाग लेने आए युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है जिसके माध्यम से वे चर्चाओं में भाग लेते हुए अपने अनुभवों को साझा कर सकते हैं तथा एक दूसरे से सीख सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे युवाओं को इस अनुभव का आनंद उठाते हुए नए दोस्त बनाने का आह्वान किया ताकि ‘अनेकता में एकता’ की भारतीय भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला