हिसार : लिव इन में रहने वाली युवती ने लगाया फंदा, जांच में जुटी पुलिस

युवती के पिता ने लिव इन में रहने वाले युवक पर लगाया हत्या का आरोप

हिसार, 6 जनवरी (हि.स.)। शहर के सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने

वाली लगभग 20 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने लिव इन में रहने

वाले युवक पर युवती की हत्या करके शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले

की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली लगभग 20 वर्षीय

युवती किट्टू ने फंदा लगा लिया। वह पिछले चार माह से एक लड़के के साथ लिव इन रिलेशन

में रह रही थी। वह भारत नगर के भारत नगर के रहने वाले रोबिन के साथ लिव इन में रहती

थी। युवती के सुसाइड की सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को

कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने

सोमवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

नागरिक अस्पताल में पहुंचे तलवंडी राणा के रहने वाले रोशन लाल ने बताया कि

करीब चार महीने से बेटी किटू भारत नगर के रहने वाले रोबिन के साथ सेक्टर 1-4 की हाउसिंग

बोर्ड कॉलोनी में लिव एंड रिलेशनशिप में रहती थी। रोशन लाल का आरोप है कि रॉबिन ने

ही बेटी की हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाया हैं। युवती के परिजनों ने अपनी

बेटी के लिव इन पार्टनर रोबिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी संजय कुमार

का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर