राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल पूर्वोत्तर के एनएसएस दल के साथ की बातचीत
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
गुवाहाटी, 03 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज यहां राजभवन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2025 में भाग लेने वाले पूर्वोत्तर राज्यों के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दल के 18 प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।
राज्यपाल ने दल को गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना अपने आप में एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक प्रतिष्ठित और जीवन भर की उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड में भाग लेने से रोमांच पैदा होता है और देशभक्ति की तीव्र भावना जागृत होती है।
समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए, राज्यपाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों में विकसित अनुशासन, समर्पण और भक्ति के प्रभाव को स्वीकार किया जो बड़े होने पर उनके लिए बहुत मददगार साबित होते हैं। उन्होंने मेरा युवा भारत (माई भारत) पोर्टल जैसी पहलों का उल्लेख किया और युवाओं से इस अवसर का उपयोग करियर विकास और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित विकसित भारत के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने एनएसएस स्वयंसेवकों को भारत की आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्यपाल ने कहा, एक विकसित भारत वह होगा जो अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी में मजबूत होगा, जो शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक अवसर प्रदान करेगा।
आचार्य ने एनएसएस टीम को पुस्तकें देकर सम्मानित किया और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
एनएसएस गुवाहाटी के क्षेत्रीय निदेशक जंगजिलोंग दल के साथ राज्यपाल से मुलाकात के मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर आयुक्त और राज्यपाल के सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रंजन कुमार काकती और राजभवन के अधिकारी मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय