गुवाहाटी, 01 जनवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नए साल के पहले दिन उजानबाजार स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ प्रथम महिला कुमुद देवी भी उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाए।
राज्यपाल ने कहा कि यह आध्यात्मिक पहल विविध समाज में आस्था और एकता के महत्व को और मजबूत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश