राज्यपाल ने एनजेपीसी परियोजना स्थल का दौरा किया
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
शिमला, 11 नवंबर (हि.स.)। शिमला जिला के रामपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज 1500 मेगावाट क्षमता के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना स्थल का दौरा किया। उनके साथ लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उपस्थित थीं। राज्यपाल ने भूमिगत सुरंग और टरबाइन परिसर का भी दौरा किया, जहां परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने उन्हें परियोजना की अभियांत्रिकी से अवगत करवाया।
इसके उपरान्त, राज्यपाल को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से परियोजना की विभिन्न उपलब्धियों और अन्य गतिविधियों के बारे में भी अवगत करवाया।
महाप्रबंधक विद्युत विकास महाजन और पंकज चौधरी ने भी प्रस्तुतिकरण दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि एसजेवीएन ने देश को विद्युत क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह लाभ अर्जित करने वाले कुछ प्रमुख संगठनों में से एक है और यह केंद्र सरकार की एक महत्त्वपूर्ण संपत्ति है।
राज्यपाल ने हार्ड कोटिंग चैंबर का भी दौरा किया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला