जम्मू स्थित अभिनव थियेटर में सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और थियेटर पूरी तरह कार्यात्मक है-उपमुख्यमंत्री
- Neha Gupta
- Mar 22, 2025


जम्मू, 22 मार्च । उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने आज कहा कि जम्मू स्थित अभिनव थियेटर में सभी विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और थियेटर पूरी तरह कार्यात्मक है।
उपमुख्यमंत्री विधानसभा में अरविंद गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। अभिनव थियेटर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए किए गए बजट आवंटन का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कैपेक्स के तहत छत की मरम्मत के लिए 5.69 लाख रुपये आवंटित किए गए थे और 100 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। थियेटर की चारदीवारी के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कैपेक्स के तहत 37.41 लाख रुपये आवंटित किए गए थे और 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान कैपेक्स के तहत उन्नयन/मरम्मत कार्यों पर 41.60 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीडब्ल्यू (आरएंडबी) विभाग द्वारा ध्वनि प्रणाली, प्रकाश प्रणाली और पर्दे का उन्नयन पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) के लिए अनुदान सहायता के तहत 101.93 लाख रुपये का अनुमानित व्यय दर्ज किया जा रहा है।