धीरज गुप्ता मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
श्रीनगर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रशासन को सुव्यवस्थित करने के लिए वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
आदेश के अनुसार धीरज गुप्ता आईएएस (एजीएमयूटी 1993) जो वर्तमान में वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग में वित्तीय आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव) के रूप में कार्यरत हैं को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया जाता है।
शैलेंद्र कुमार आईएएस (एजीएमयूटी 1995) जो वर्तमान में कृषि उत्पादन विभाग में सरकार के प्रधान सचिव हैं अगले आदेश तक वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
संतोष डी. वैद्य आईएएस (एजीएमयूटी 1998) जो वित्त विभाग में सरकार के प्रधान सचिव के रूप में सेवारत हैं अगले आदेश तक अपने वर्तमान कर्तव्यों के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह