निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए उपकर संग्रह बढ़ाएगी सरकार : नरदेव कंवर

शिमला, 4 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने मंगलवार को बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू श्रमिकों के हित में कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार वंचित वर्गों के विकास और श्रमिकों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठक में श्रमिक कल्याण योजनाओं के लिए आवश्यक उपकर (सेस) संग्रह बढ़ाने पर चर्चा हुई। नरदेव कंवर ने श्रम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माण स्थलों का निरीक्षण तेज करें जिससे उपकर की अधिकतम वसूली हो सके। उन्होंने होटल, पेट्रोल पंप, निजी शिक्षण संस्थानों, अपार्टमेंट कॉलोनियों और शॉपिंग मॉल जैसे विभिन्न क्षेत्रों से उपकर संग्रह को आवश्यक बताया, ताकि श्रमिकों के कल्याण में कोई बाधा न आए।

बैठक में श्रमिकों की जीवनशैली सुधारने और कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। बोर्ड के सचिव एवं सीईओ राजीव कुमार ने बताया कि सरकार निर्माण श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत पंजीकृत पात्र विधवा, एकल, निराश्रित और दिव्यांग महिला श्रमिकों को गृह निर्माण के लिए तीन लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर