गुरुग्राम में पड़ों, पार्कों की ग्रिल समेत जगह-जगह नजर आने लगे हैं दाना, पानी नेस्ट

-नवकल्प फाउंडेशन की ओर से लगाए जा रहे हैं ये नेस्ट-बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग तक उत्साहपूर्वक कर रहे योगदान

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हि.स.)। नवकल्प फाउंडेशन की दाना, पानी, नेस्ट मुहिम सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। मौसम में बढ़ती गर्माहट को देखते हुए बेसहारा पशु पक्षियों की मदद के लिए अनेक हाथ आगे बढ़ रहे हैं, जो कि स्वास्थ्य, पर्यावरण, जलवायु, शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नवकल्प फाउंडेशन के साथ जुड़ कर दाना, पानी, नेस्ट अभियान को सफल बना रहे हैं।

नवकल्प फाउंडेशन के प्रयासों से अब गुरुग्राम में पेड़ों व पार्कों की ग्रिल पर दाना, पानी नेस्ट नजर आने लगे हैं। इन प्रयासों से पंछियों का जीवन भी बचाया जा रहा है। इस साल अब तक 100 दाना, पानी नेस्ट लगा दिए गए हैं।

बुधवार को सेक्टर-9ए गुरुग्राम के शहीद भगत सिंह पार्क, स्वामी दयानन्द पार्क में नवकल्प फाउंडेशन के साथ मिल कर लोगों ने रामनवमी का पर्व मनाया और दाना, पानी, नेस्ट की व्यवस्था की। उपस्थित लोगों ने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि अपनी पृथ्वी, पर्यावरण और जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहें। इस क्षेत्र में नवकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जितनी सराहना की जाए कम है। इस मौके पर सत्येन्द्र शर्मा, देवेन्द्र, पंकज, संदीप, सुन्दर लाल, पार्वती भट्ट, एसके तिवारी, आरके गुप्ता, एमसी लाम्बा, दलीप, जगविंदर, सज्जन सिंह, कांता भाटी एवं राज सिंह उपस्थित रहे।

यहां भी लगाए गए दाना, पानी नेस्ट

ईएससीआई हॉस्पिटल के आसपास, गंगा विहार आदि में नवकल्प की तरफ से दाना, पानी, नेस्ट लगाये गये।

नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य व मीनाक्षी सक्सेना ने नेस्ट लगाने में लोगों का सहयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी को मिल कर बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आकर मानवता का परिचय देना चाहिए। पशु, पक्षियों के साथ-साथ अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी हम सभी को तत्पर रहना चाहिए। हम सभी की तरफ से किये गये ऐसे छोटे-छोटे प्रयास पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में कक्षा चार की छात्रा तरंग ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर पक्षियों के लिए नेस्ट लगाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर