गोजवाड़ा श्रीनगर में सूफी आर्ट गैलरी का भव्य उद्घाटन

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। गोजवाड़ा स्थित सूफी आर्ट गैलरी का भव्य उद्घाटन हुआ। यह गैलरी रहस्यवाद और आध्यात्मिकता की अभिव्यक्ति का एक पवित्र केंद्र बनकर उभरी है, जहां कैलीग्राफी, ऐब्स्ट्रैक्ट आर्ट और कश्मीरी सांस्कृतिक दृश्यों की झलक देखने को मिलती है।

इस गैलरी की स्थापना प्रतिष्ठित अब्दुल रशीद भट द्वारा की गई है, जबकि प्रसिद्ध कलाकार कालीग्राफी बाय साकिया के रचनात्मक योगदान ने इसे और भी आकर्षक बना दिया है। गैलरी नवोदित कलाकारों के लिए अपने पारंपरिक और आध्यात्मिक विचारों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करती है, जहां परंपरा और आध्यात्मिकता का संगम होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर