![](/Content/PostImages/e1464d1ff659ca705a7260a3058b0ed3_1419497990.jpeg)
जींद, 11 फ़रवरी (हि.स.)। दूसरी सब जूनियर एवं सीनियर नेशनल लैक्रोस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम की तरफ से खेलते हुए जींद के 18 खिलाडिय़ों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खेल गांव उदयपुर, राजस्थान में संपन्न हुई द्वितीय सब जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय लैक्रोस प्रतियोगिता में जींद के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चारों वर्गों के खिताब हरियाणा के नाम किए।
तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाडिय़ो ने अपनी-अपनी टीमों को जीतने में कोई कसर नही छोड़ी और हरियाणा की सब जूनियर बालक एवं बालिकाओं की टीमों ने दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा सीनियर वर्ग की महिलाओं ने रजत पदक एव पुरुषों ने कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता उदयपुर के खेल गांव में सात से नौ फरवरी तक आयोजित करवाई गई। मंगलवार को जींद पहुंचने पर लैक्रोस एसोसिएशन के प्रधान शेखर रेढू व सचिव राजपाल रेढू ने खिलाडिय़ो को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर अतेंद्र, विश्वास सिंगरोहा, सोमनाथ सैनी, सतेंद्र मलिक, पारितोष सोलंकी, संदीप रेढू, दीपक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा