बदायूं में दादी नातिन की सिर कूचकर हत्या

बदायूं, 11 जनवरी (हि.स.)। अलापुर थाना क्षेत्र स्थित हयातनगर गांव में शुक्रवार की देर रात काे एक महिला और उसकी तीन साल की नातिन की हत्या कर दी गई। दोनों का सिर किसी भारी वस्तु से कुचला गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में रहने वाले रामनाथ की पत्नी मीना (45) और उनकी तीन साल की नातिन कल्पना की शुक्रवार की रात को उस वक्त हत्यारों ने हत्या कर दी जब वे सो रही थी। शनिवार की सुबह जब गांव वाले घर से मीना की बेटी सपना चाय बनाने के लिए घर में पहुंची तो चारपाई पर दोनों के शव को देखकर उसकी चीख निकल गई। घटना पर गांव के लोग परिजन इकट्ठा हो गये। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।

एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने घटना का जायजा लिया। साथ ही थाना पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द कुमार सिंह

   

सम्बंधित खबर