नगर पंचायत कुरुद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योतिभानु चंद्राकर की निकली आभार रैली
- Admin Admin
- Feb 21, 2025

धमतरी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। धमतरी जिले के कुरुद नगर पंचायत की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिभानु चंद्राकर ने पार्षदों के साथ 21 फरवरी को कुरुद नगर में आभार रैली निकालकर आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। आभार रैली नगर के भाजपा कार्यालय से निकल कर कारगिल चौक, सरोजनी चौक, हुतात्मा चौक, पुराना बाजार चौक, थाना चौक, चंडी मंदिर, गांधी चौक से भोई पारा होते हुये पुराना बाजार चौक सभा स्थल पहुंची।
आभार रैली में शामिल जनसमुदाय को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि, नगर पंचायत में कोई काम के एवज में अगर कोई उपर से पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं। जो दायित्व दिया है उसको पूरा करेंगे। नगर को नशामुक्त करते हुए गांजा, गोली, अवैध शराब से मुक्त कराएंगे। महिला कमांडो की टीम बनाकर नशामुक्त के खिलाफ काम करेंगे। नगर के विकास में हमारा परिषद के द्वारा बेहतर से बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कुरुद में व्याप्त अवैध शराब, गांजा गोली के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ निर्माण के ढाई दशक बाद पूरे देश में एक नगर पंचायत कुरुद का विस्तार, जनसुविधाओं के विस्तार में काफी आगे है। सभा नगर पंचायत चुनाव संचालन मालक राम साहू एवं अधिवक्ता एलपी गोस्वामी निरंजन सिन्हा, कृष्णकांत साहू, तिलोकचंद जैन, भानु चंद्राकर, महेंद्र
गायकवाद, मिथलेश बैस, सीतेश सिन्हा, रविप्रकाश मानिकपुरी, कविता चंद्राकर,
राजकुमारी ध्रुव, लोकेश जागड़े, विनोद चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर,
चंद्रशेखर चंद्राकर, भारत भूषण पचायन, कमलेश चंद्राकर, विकास चंद्राकर,
खिलेंद्र चंद्राकर सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस एवं आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत
साहू ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा