सोनपुर में ज्ञान और प्रतिभा के महासंगम माइंड फेस्ट का होगा आयोजन

सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अब सिर्फ सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र नहीं रहा, बल्कि ज्ञान और प्रतिभा का मंच भी बन गया है।

ज़िला प्रशासन इस वर्ष मेले के दौरान एक अनूठा कार्यक्रम सोनपुर माइंड फेस्ट 2025 प्रस्तुत करने जा रहा है। यह बौद्धिक उत्सव रविवार सुबह 09:00 बजे से सोनपुर स्थित संवत बैकट हॉल, गजग्राह चौक में आयोजित किया जाएगा।

यह फेस्ट सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए अपनी मेधा और तार्किक क्षमता का प्रदर्शन करने का एक शानदार अवसर है। इसमें भाग लेने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास इंडिया विज़ और जनरल विज़ में 2 सदस्यीय टीम या व्यक्तिगत के रूप में प्रतियोगिता में शामिल होने का विकल्प है। दो प्रमुख श्रेणियाँ, जो प्रतिभागियों के सामान्य ज्ञान और भारत-केंद्रित जानकारी का परीक्षण करेंगी। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन: 09:00 - 10:00 बजे तक लिखित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 11:00 - 11:45 बजे तक तथा जनरल विज़ फाइनल क्विज 13:00 - 13:45 बजे तक प्रतियोगिता होगी विजेताओं को ज़िला प्रशासन की ओर से आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से ओपन कॉलेजिक और स्कूल श्रेणियों के विजेताओं के लिए अलग पुरस्कार प्रदान करेगा, साथ ही उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

ज़िला प्रशासन ने सभी ज्ञान प्रेमियों और जिज्ञासुओं से इस बौद्धिक महासंगम में बड़ी संख्या में भाग लेने और सोनपुर मेला के इस नए आयाम का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर