(संशोधित) पुणे के आईएसआईएस मॉड्यूल और टेरर फंडिंग जांच के लिए हजारीबाग में एनआईए की टीम ने की छापेमारी

हजारीबाग, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुणे के आईएसआईएस मॉड्यूल की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने हजारीबाग में छापेमारी की। गुरुवार को एनआईए की टीम ने हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के पगमिल स्थित एक घर में पहुंची। एनआईए की टीम ने घर की एक बुजुर्ग महिला से पूछताछ की और घर में रखे दस्तावेजों को खंगाला।

एनआईए की टीम 3 गाड़ी से अहले सुबह हजारीबाग के पेलावल पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी थी। कथित तौर पर संदिग्ध आतंकी शाहनवाज सफी उज्जमा आलम से जुड़े मामले की जांच करने टीम यहां आयी थी। शाहनवाज को वर्ष 2023 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एनआईए को कुछ इनपुट्स मिले थे, जिसकी तफ्तीश करने के लिए टीम यहां आयी थी।

उल्‍लेखनीय है कि शाहनवाज आलम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पुणे के आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में हुई थी। वह मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला है। इससे पहले वर्ष 2019 में हजारीबाग में डकैती और चोरी के कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और वह 8-9 तक महीने जेल में रहा था।

इसके बाद कोर्ट ने दिसंबर 2020 में उसे जमानत दे दी थी। कथित तौर पर इसके बाद वह आईएसआईएस हैंडलर के संपर्क में आया। वहीं पुणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एनआईए की पूछताछ में पता चला कि शाहनवाज सफी उज्जमा आईएसआईएस का कुख्यात आतंकी था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर