पुलिस ने 60 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी के मामले में चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। दक्षिण जिले के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने 60 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी के मामले में रिसीवर समेत चार आरोपितों को
गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान प्रधान, भंवर सिंह उर्फ भूरा सिंह, रिसीवर रामावतार सोनी और एक महिला के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी हुए आभूषण सोने और हीरे के हार, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, चार चांदी की चूड़ियां और एक महिला घड़ी बरामद की है। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने सोमवार को बताया कि 21 फरवरी को ग्रेटर कैलाशथाना पुलिस को चोरी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिसमौके पर पहुंची। पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सूरजकुंड गए थे। दोपहर 3:15 बजे वापस आए तो उन्होंने पाया कि उनके फ्लैट का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। घर की जांच करने पर पता चला कि 6 लाख रुपये और 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि दोपहर के समय चार लोग आए और घर केदरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रेवश किया। करीब 20 मिनट बाद सभी आरोपित बाहर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचानकी। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित प्रधान, भंवर सिंह, महिला और रामावतार को दबोचा। उन्होंने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोने और हीरे का हार, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, चार चांदी की चूड़ियां और एक महिला घड़ी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपित प्रधान ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन वह अपने साथी रणजीत, बाबूलाल और प्रकाश के साथ कैलाश कॉलोनी नई दिल्ली आया और घर की रेकी की। इसके बाद आरोपित रणजीत और बाबू लाल ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गए। आरोपित प्रधान और प्रकाश फ्लैट के बाहर राहगीरों पर नजर रख रहे थे। उन्होंने वहां से 3 लाख रुपये नकद और 60 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण चुरा लिये और अपने मूल निवास अजमेर राजस्थान भाग गए। 26 फरवरी को उन्होंने चोरी के आभूषणों को आपस में बांट लिया और कुछ आभूषणों को आरोपित भंवर सिंह और एक महिला को बेचने के लिए दे दिया। भंवर सिंह और महिला ने 125 ग्राम सोने के आभूषण आरोपित रामावतार सोनी को बेच दिए। कुछ आभूषणों को आरोपित भंवर सिंह और महिला ने अजमेर राजस्थान में अपने गांव के खेतों में एक गड्ढा खोदकर छिपा दिया था, जो उनकी निशानदेही पर बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी