दो बाइकों की भिड़ंत में तीन की मौत, एक घायल

मीरजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-135 पर लहंगपुर चौकी अंतर्गत बामी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस सेवा 1033 से मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान दूसरे घायल की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल ने वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान लालजी (30) पुत्र झुरूलाल, निवासी गंगहरा कलां, रणजीत (30) पुत्र रामनरेश, निवासी आवास विकास कॉलोनी व राजकुमार (50) पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसाद, निवासी कतवारू का पुरा के रूप में हुई। वहीं

गंभीर रूप से घायल बृजलाल (28) पुत्र प्रेम उर्फ समीर, निवासी गंगहरा कलां का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि अस्पताल के मेमो में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है, जबकि तीसरे व्यक्ति की रास्ते में मौत की सूचना परिजनों ने दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर