हरिद्वार, 17 नवंबर (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में हार्टफुलनेस्स संस्था द्वारा रूड़की में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का आयोजन किया गया। इस आयोजन मैं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दौड़ लगाई।
हरिद्वार रोड स्थित सहजपुरम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ हार्टफुलनेस संस्था की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। दो चरणों मे हुई दौड़ की दूरी दो किलोमीटर व चार किलोमीटर रखी गई। इसमें बच्चे, युवा और वृद्ध सबने भागीदारी की। प्रतियोगिता के बाद ध्यान सत्र का आयोजन और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए
कार्यक्रम में रुड़की केंद्र की प्रभारी छवि सिसोदिया, डॉ. एके मलिक, महेश चंद्र वर्मा, सुरेश सिसोदिया, मोतीलाल गोजा, केएल बेरी, राजेंद्र सिंह, सविता पंवार, अनुराधा गर्ग, कुमकुम मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



