पचास हजार की चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पचास हजार की चरस बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के पिरान कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान आशफ नगर से आगे डालूवाला को जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध को पकड़ा। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से 203 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब पचास हजार रुपये बतायी गयी है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता मांगेराम निवासी रिठौरा ग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। आरोपित को चरस सप्लाई करने वाले की पहचान महेन्द्रपाल पुत्र हुकम सिंह निवासी रिठौरा ग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर