भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा ग्रेटर नोएडा का बेनेट विश्वविद्यालय

ग्रेटर नोएडा, 19 नवंबर (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा का बेनेट विश्वविद्यालय भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पैडल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। सीयूपीआरए एफआईपी टूर के अंतर्गत एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन 21 से 24 नवंबर 2024 तक टाइम्स ग्रुप के बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट स्पेन, जापान, नीदरलैंड, फ्रांस, इटली और ईरान जैसे देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा। टाइम्स ग्रुप, भारत की अग्रणी मीडिया कंपनी, और पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित और इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन (एफआईपी) द्वारा स्वीकृत, यह टूर्नामेंट भारत के खेल कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

पैडल एक रैकेट खेल है जिसमें टेनिस और स्क्वैश के तत्व शामिल हैं। यह आमतौर पर डबल्स में दीवारों से घिरे छोटे कोर्ट पर खेला जाता है। खिलाड़ी दीवारों से गेंद को खेल में बनाए रखने के लिए हिट कर सकते हैं, जिससे खेल में रणनीतिक आयाम जुड़ता है। पैडल का छोटा कोर्ट इसे शुरुआती खिलाड़ियों के लिए आकर्षक और सीखने में आसान बनाता है, जबकि दीवारों का उपयोग और रणनीतिक खेल इसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए रोमांचक बनाता है।

द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “हम अपनी प्रतिष्ठित बेनेट यूनिवर्सिटी में पहले एफआईपी इवेंट की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। यह आयोजन भारत में पैडल के विकास को तेज करेगा और खिलाड़ियों व प्रशंसकों को इस खेल की ओर आकर्षित करेगा। पैडल के पास भारत में प्रमुख खेल बनने और बुनियादी ढांचे व सुविधाओं में निवेश आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं। हम इस आयोजन के सफल होने और भारत में ऐसे कई अन्य आयोजनों के पहले कदम के रूप में इसे देखने की उम्मीद करते हैं।”

पैडल लीग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक और एफआईपी प्रमोशन इंडिया के टूर्नामेंट निदेशक आदित्य खन्ना ने कहा, “हमें एफआईपी प्रमोशन इंडिया को भारत लाने और यहां पैडल के विकास को बढ़ावा देने पर गर्व है। यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने और वैश्विक पैडल समुदाय का हिस्सा बनने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगा।”

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल 23 और 24 नवंबर 2024 को आयोजित किए जाएंगे और टाइम्स ग्रुप के ज़ूम टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित होंगे।

इंटरनेशनल पैडल फेडरेशन (एफआईपी) ने भारत को 32वें पड़ाव के रूप में चुना है, जो इस क्षेत्र में पैडल की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है। सीयूपीआरए एफआईपी टूर के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने और वैश्विक पैडल समुदाय में भारत की भूमिका को स्थापित करने का मौका मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर