जरूरतमंदों के लिए जीवन रेखा  बना  बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रुप

झज्जर, 11 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्र में रक्तसेवा के लिए सदा सजग रहने वाला ‘बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रुप‘ न केवल स्थानीय निवासियों के लिए ‘लाइफ लाइन‘ बन गया है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरक बना हुआ है। करीब सात साल पहले 6 नवंबर 2017 को बनाए गए इस ग्रुप को गत रविवार को सोनीपत में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। व्हाट्सएप पर चल रहे बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रुप में फिलहाल 404 सदस्य हैं। ये सदस्य दिनरात किसी जानकार/अनजान को रक्तदान करने के लिए पूर्ण जज्बे के साथ डटे रहते हैं। ग्रुप संचालक रमन शर्मा ने बताया कि ग्रुप सदस्यों ने अब तक 1119 यूनिट रक्तदान करके और 135 बार प्लेटलेट्स देकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कोरोना काल में जब लोग घर से बाहर निकलने में भी झिझक रहे थे, तब भी ग्रुप सदस्यों ने 155 बार ग्रुप सदस्यों ने दिन रात एक समझकर आमजन को रक्तसेवा दी। अनेक बार ऐसे अवसर भी आए जब रक्तसेवकों ने बिजली की गति से पंहुचकर मरीज की जान बचाई।

ग्रुप के सह एडमिन मुकेश पांचाल ने बताया कि बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रुप की इस बार की वर्षगांठ हम सबके लिए बेहद विशेष रही। ग्रुप को हरियाणा प्रदेश स्तर पर आयोजित दो कार्यक्रमों में आमंत्रित करके आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम किन्हीं कारणों से रद्द करना पड़ा तो ग्रुप को डिजिटल सम्मान पत्र भेजा गया। दूसरा कार्यक्रम सोनीपत स्थित मां भारती रक्तवाहिनी (रजि0) द्वारा जीवीएम गर्ल्ज कॉलेज सोनीपत में रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें समस्त हरियाणा के रक्तवीरों को बुलाकर आपसी परिचय करवाया गया और सम्मान पत्र भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रुप की ओर से नरेश राणा व विनोद शर्मा ने भाग लिया।

ग्रुप सदस्य चाहे आपस में एक दूसरे से कभी कहीं मिले या नहीं लेकिन रक्त सेवा के लिए सदा खड़े मिलते हैं। शिक्षाविद और भारत विकास परिषद बहादुरगढ़ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप जून ने कहा कि यही इस ग्रुप की विशेषता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ग्रुप के सदस्यों का कोई स्वार्थ नहीं है और वे मानवता की निस्वार्थ सेवा करते हैं। बहादुरगढ़ के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं की सोच से उभरा यह ग्रुप अब विश्व स्तर तक के रक्तदाता समूहों से जुड़ चुका है। रमन शर्मा ने कहा कि इसका श्रेय ग्रुप के प्रत्येक सदस्य में भरे जज्बे एवं अटूट भाईचारे की भावना को जाता है। ग्रुप की 8वीं वर्षगांठ पर मिले सम्मान के लिए रमन शर्मा व सह एडमिन मुकेश पांचाल ने सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनांए दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर