हिसार : अग्रोहा मेडिकल कालेज में नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

कार्यक्रम प्रस्तुत करती नर्सिंग छात्राएंविजयी छात्राओं के साथ अतिथि।

नर्सिंग स्टाफ हॉस्पिटल का मुख्य स्तम्भ : डॉ. अलकायुवा अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें : डॉ. आशुतोष शर्माहिसार, 12 मार्च (हि.स.)। खिलखिलाते मुस्कुराते चेहरे, थिरकते कदम, रैंप पर अदाओं का जलवा, हवा में बिखरते रंग और सारी टेंशन भूलकर हुल्लड़ मचाते युवा। मौका था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स की फ्रेशर पार्टी का जहां विद्यार्थियों ने ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में हर शख्स को अपने रंग में रंग दिया। एक ओर विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन की विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर फैशन रैंप वॉक ने शाम में चार चांद लगा दिए। युवा जोश और प्रतिभा ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के प्रांगण को खुशी और मस्ती से भर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा व प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अलका छाबड़ा ने उपस्थित फैकल्टी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सबके लिए यादगार है। यह महाविद्यालय आपके विकास को नए आयाम देते हुए आपके सपने पूरे करेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ किसी भी हॉस्पिटल का मुख्य स्तंभ होता है। उन्होंने जीएनएम व नर्सिंग फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे भविष्य की मंगलकामना की।विशिष्ट अतिथि डॉ. आशुतोष शर्मा ने कहा कि युवा जोश और प्रतिभा ने उन्हें उनकी फ्रेशर्स की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के दिन जिंदगी के सबसे यादगार दिन होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ प्रोमिला पांडे ने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम के आकर्षणकार्यक्रम की शुरुआत में एनर्जेटिक गणेश वंदना ने एक ओर जहां सभी में जोश भर दिया तो वहीं मुख्य आकर्षण रानी लक्ष्मी बाई डांस और बॉलीवुड डांस रहे। वही होली के अवसर पर राधाकृष्ण के नृत्य से रंग और गुलाल उड़ाकर पूरे सदन को होली के रंग में रंग दिया। इस दौरान फाइनल राउंड में जज द्वारा किए गए सवालों का भी प्रतिभागियों ने काफी बेहतरीन जवाब दिया।श्रुति, अंकिता और रमन के सर सजा मिस्टर-मिस फ्रेशर का ताजफ्रेशर पार्टी में अलग-अलग मानदंडों पर जजीज़ ने मिस्टर और मिस फ्रेशर की घोषणा की। बीएससी से श्रुति और निर्जला क्रमशः मिस फ्रेशर और रनर अप रहे हैं तो वहीं जीएनएम गर्ल्स में अंकिता मिस फ्रेशर और परी रनर अप रहे और बॉयज़ में रमन मिस्टर फ्रेशर और मनोज रनर अप रहे। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. सीमा, डॉ. रोज़ मैरी, डॉ. सम्रता, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. निधि, पूनम शर्मा, अनुप्रभा, नीलम, दीक्षा, ललिता, प्रियंका, आशा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर