कैथल: गुरुद्वारा संघर्ष कमेटी एचएसजीपीसी की सभी सीटाें पर  खड़े करेगी उम्मीदवार 

कैथल पहुंचे प्रधान जसवीर सिंह पार्टी ने उम्मीदवार तय करने के लिए सात मेंबरी कमेटी का गठन किया

कैथल, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरुद्वारा संघर्ष कमेटी हरियाणा प्रदेश में 19 जनवरी 2025 को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। गुरुवार को डोगरा गेट के गुरुद्वारा नीम साहब में आयोजित बैठक में कमेटी के प्रधान जसबीर सिंह भाटी ने उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन आने के बाद नाम तय करने के लिए 7 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। हरपाल सिंह पाली को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

अमरिंदर सिंह अरोड़ा, बलदेव सिंह बल्ली, सुखमीत शाहाबाद, जसबीर सिंह भाटी, चन्नदीप खुराना, निरवैल सिंह आंटा कमेटी के सदस्य‌ होंगे। प्रधान जसबीर सिंह भाटी ने बताया कि कमेटी केवल गुरु सिख उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतरेगी। सिख धर्म के नियमों और कायदों पर वालों उतरने वालों को ही कमेटी का टिकट दिया जाएगा। जो कुर्सी चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास 25 सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन आए‌ हैं। कैथल की तीन सीटों पर भी चुनाव लड़ने के लिए उनके पास आवेदन आए हैं।

कमेटी ही जल्द ही सभी सीटों के नाम फाइनल करके लिस्ट जारी कर देगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने 10 जनवरी तक नए वोट बनाने के लिए एक पत्र जारी किया है। इसमें डीसी को नए वोट बनाने का अधिकार दिया है। कहा कि जिला स्तर पर लोगों को डीसी के पास पहुंचना कई बार संभव नहीं हो पाता है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि खंड स्तर पर लोग अपना वोट बनवा सकें। गुरुवार को आयोजित बैठक में सिरसा से जीत सिंह खालसा, सुरजीत सिंह बेगू, जसबीर सिंह डबवाली व‌ प्रधान जसबीर सिंह भाटी कैथल पहुंचे‌ थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर