लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को स्कैनिंग के दौरान कोरियर में एक माह के बच्चे की लाश मिली है। कार्गों स्टॉफ ने कोरियर करने आये एजेंट को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरियर भेजे जाने वाले सामान की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान स्कैनिंग के दौरान एक डिब्बे में बीप की आवाज सुनाई दी। शक के आधार पर कार्गो टीम ने उस डिब्बे को जब खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये। डिब्बे में एक माह के बच्चे की लाश थी। टीम ने उस एजेंट को पकड़ लिया जो उस डिब्बे को एयरपोर्ट पर कोरियर करने आया था। प्राइवेटं कोरियर कंपनी का एजेंट का नाम शिवबरन है, जिससे सीआईएसएफ पूछताछ कर रही है। लेकिन उसे उस लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरियर लखनऊ से मुंबई किया गया है। इंडिगो की फ्लाइ 6ई2238 से इसकी बुकिंग थी। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक