गुरुग्राम: साहब, पड़ोसी का 5 मंजिला भवन धंस गया, हमारे मकान को भी क्षति पहुंची है..

-नगर निगम में समाधान शिविर में यह समस्या लेकर पहुंचे चौमा गांव के कप्तान सिंह

-निगमायुक्त ने सहायक अभियंता को स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के दिए आदेश

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार को नगर निगम में समाधान शिविर में गांव चौमा निवासी कप्तान सिंह ने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के समक्ष बिल्डिंग निर्माण की एक ऐसी समस्या रखी गई, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है। उनकी शिकायत पर निगमायुक्त ने तुरंत अपने अधीनस्थ अधिकारी को स्ट्रक्चरल ऑडिट के आदेश दिए।

शिकायतकर्ता कप्तान सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा 5 मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण अभी से टेढ़ा हो गया है। जमीन में भी धंस गया है। इसकी वजह से हमारे मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनके परिवार को जान-माल का नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।

निगमायुक्त ने सहायक अभियंता को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम गुरुग्राम में गुरुवार को समाधान शिविर में 15 शिकायतें आई, जिनकी सुनवाई के दौरान निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। गुरुवार को समाधान शिविर में मुख्य रूप से सीवरेज, पेयजल, सडक़ व अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनकी समयसीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को आगामी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए हैं।

समाधान शिविर में पहुंचे सरस्वती एनक्लेव आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की कई समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से दूर हो गई हैं। उन्हें आशा है कि अन्य शिकायतों का समाधान भी जल्द ही होगा। पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी व निवर्तमान पार्षद सुभाष सिंगला ने भी समाधान शिविर में पहुंचकर निगमायुक्त से मुलाकात की। निगमायुक्त द्वारा हाल ही में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए किए गए प्रबंधों के लिए निगमायुक्त का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में निगम रोल सफाई कर्मचारियों की फिर से नियुक्ति करना निगमायुक्त का सराहनीय निर्णय है। इससे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बेहतर बनेगी। आरडब्ल्यूए सेक्टर-57 के पदाधिकारियों ने भी सेक्टर में पेयजल आपूर्ति में सुधार करने संबंधी शिकायत दी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर