गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य यात्रा में 40 हजार मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज 

बलरामपुर,09 फरवरी (हि.स.) । नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य यात्रा के पांचवें चरण ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो दिनों से चल रही स्वास्थ्य यात्रा का देवीपाटन मंदिर परिसर में मेगा स्वास्थ्य कैंप के साथ समापन किया गया। तीन दिनों तक चले स्वास्थ्य कैंप में तकरीबन चालीस हजार मरीजों का नि:शुल्क जांच कर उनका इलाज किया गया ।

रविवार को देवीपाटन मंदिर परिसर में एनएमओ द्वारा मेगा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। समापन पर मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी व विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । चिकित्सकों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई दी।

जनपद के तुलसीपुर, गैसड़ी,शिवपुरा ब्लॉग के नेपाल सीमा से जुड़़े 75 गांवों में 7 व 8 फरवरी को स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। आज तीसरे दिन भव्य स्वास्थ्य कैंप के साथ समापन किया गया है। एनएमओ के जनपद सचिव डा. विकल्प मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में तकरीबन 40हजार लोगों का इलाज किया गया है। इस सेवा कार्य में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के 160 चिकित्सक सेवा में लगे रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएमओ जिला अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, स्वास्थ्य मेला संयोजक धीरेंद्र सिंह धीरू, जिला सहसंयोजक देवानंद गुप्ता,डाॅ. घनश्याम वर्मा, एनएमओं सचिव डाॅ. शिवम ,डाॅ. तापसी,डाॅ. अभिषेक पाण्डेय ,संघ के प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक प्रवीण कुमार जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रभाकर कसौधन

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर