गुरुग्राम: कार लूटने व रुपए ट्रांसफर कराने पर दो आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

गुरुग्राम, 18 मार्च (हि.स.)। कार लोन रिकवरी करने वाले बताकर फर्जी तरीके से कार लूट ली गई। साथ ही उनसे रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। इस अपराध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सेक्टर-109 में कंसेंट मॉल के पास की है।
पुलिस के अनुसार 11 मार्च को एक व्यक्ति ने थाना बजघेड़ा जिला गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा कि वह 10 जनवरी को यह कंसेंट मॉल सेक्टर-109 गुरुग्राम के पास था। इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया। अपने आपको कार लोन रिकवरी विभाग के कर्मचारी बताते हुए उसकी कार में बैठ गया। जिसके अन्य साथी एक अन्य कार में थे। उस व्यक्ति ने सेटलमेंट के लिए उससे 10 हजार रुपए मांगे। जिस पर उसने रुपए देने से मना कर दिया। इस दौरान उसे थप्पड़ मारे तथा उससे यह कहलवाया कि उसकी कार की किस्तें पेंडिंग हैं। वह अपनी गाड़ी उन्हें दे रहा है। जिसके बाद उन्होंने फोन पर उसे डरा धमकाकर 30/31 जनवरी 2025 को उससे लगभग 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। रुपए देने के बाद भी वह व्यक्ति गाड़ी नहीं लौटा रहा था। बहाने बनाता है। उन लोगों ने उसकी कार लूटी तथा डरा धमकाकर रुपए भी ट्रांसफर करवाए हैंं। इस शिकायत पर थाना बजघेड़ा में केस दर्ज किया गया है।
थाना बजघेड़ा के प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र उर्फ सलेंदर व सुमित उर्फ सन्नी उर्फ लंगड़ा निवासी गांव गुगाना, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुरेंद्र को 17 मार्च 2025 को फर्रुखनगर से तथा आरोपी सुमित को वृंदावन से 18 मार्च 2025 को काबू करके गिरफ्तार किया। अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि उनके एक अन्य साथी आरोपी के मोबाइल में एक ऐप है, जिसके माध्यम से इस गाड़ी को लोन पर लिया हुआ है। उस गाड़ी पूरी डिटेल सहित उसके द्वारा भुगतान की गई। वे लोन की किस्त व बकाया किस्त का विवरण हासिल कर लेते थे। जिस गाड़ी की किस्त बकाया होती, ये अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उस गाड़ी को ढूंढ़ते। उस गाड़ी के मालिक को अपना परिचय लोन रिकवरी विभाग के कर्मचारी बताते हुए उससे गाड़ी लूट लेते ओर उसको धमकी देते हुए रुपए ट्रांसफर करवा लेते।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर