गुरुग्राम: अतिरिक्त निगमायुक्त ने किया सेक्टर-47 की पार्क व्यू स्पा सोसायटी का दौरा

-सोसायटी द्वारा किए जा रहे कचरा प्रबंधन कार्य के निरीक्षण के दौरान दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव

गुरुग्राम, 21 मार्च (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह सेक्टर-47 स्थित पार्क व्यू स्पा सोसायटी में पहुंचे। उन्होंने यहां पर सोसायटी द्वारा किए जा रहे कचरा प्रबंधन कार्य का निरीक्षण किया तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को दिए।

अतिरिक्त निगमायुक्त के सोसायटी में पहुंचने पर वहां के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया तथा सोसायटी में कचरा प्रबंधन संबंधी कार्यों के बारे में जानकारी दी।

अतिरिक्त निगमायुक्त को बताया गया कि सोसायटी निवासी गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य कर रहे हैं और सूखे कचरे को एक एजेंसी के माध्यम से निष्पादित कराया जा रहा है। डा. सिंह ने कचरा प्रबंधन का अवलोकन करने के साथ ही संबंधित दस्तावेजों को भी देखा और सुधारात्मक कार्रवाई करने के सुझाव दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हानिकारक कचरे को अलग से निष्पादित किया जाए और नियमों के तहत सही तरीके से उसका निपटान अधिकृत एजेंसी के माध्यम से कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कचरे के निपटान की जिम्मेदारी बल्क वेस्ट जनरेटर होने के नाते सोसायटी की है और आरडब्ल्यूए को यह पता होना चाहिए कि कचरा एजेंसी उस कचरे का निपटान कहां कर रही है।

उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं उनके यहां से लेकर जाने वाला कचरा सडक़ किनारे ना फेंका जाए।

उल्लेखनीय है कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत नगर निगम गुरुग्राम की सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने कचरे का निष्पादन खुद ही करना अनिवार्य है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों के पंजीकरण की दिशा में पहल करते हुए ऑनलाईन पोर्टल बनाकर कार्य किया है। अब तक 2500 से अधिक बीडब्ल्यूजी पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं।

नगर निगम गुरुग्राम की इस पहल का हरियाणा सरकार तथा केन्द्र सरकार सहित ठोस कचरा प्रबंधन कार्य से जुड़े कई संगठन सराहना कर रहे हैं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गठित बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल लगातार बल्क वेस्ट जनरेटरों का निरीक्षण कर रही है। उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। अब नगर निगम गुरुग्राम द्वारा विशेष रूप से ऐसे बीडब्ल्यूजी पर चालान की कार्रवाई की जा रही है, जो कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर