गुरुग्राम: ज्योतिषाचार्य अभिषेक अग्रवाल को मिला नक्षत्र-2025 ज्योतिष सम्मान 

-दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित समारोह में दिया गया यह सम्मान

गुरुग्राम, 7 जनवरी (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के ज्योतिषाचार्य अभिषेक अग्रवाल को ज्योतिष के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर व ज्योतिष विद्या में टॉप अचीवर्स नक्षत्र-2025 ज्योतिष सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सम्मान मुख्य अतिथि एस्ट्रो पाठशाला के संस्थापक सुनील वशिष्ठ ने दिया।

अभिषेक अग्रवाल पिछले करीब 10 साल से ज्योतिष के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से ज्योतिष में आचार्य की डिग्री हासिल की है। लाल किताब, हस्तरेखा एवं टैरो कार्ड रीडिंग में पिछले काफी समय सेे काम कर रहे हैं। इस सम्मान के लिए अभिषेक अग्रवाल ने एस्ट्रो पाठशाला का आभार जताते हुए कहा कि ज्योतिष सिर्फ भविष्य की जानकारी देने के लिए नहीं, बल्कि पूर्व जन्मों में किए गए कार्यों को दर्शाने का भी एक माध्यम है। अपने प्रारब्ध के हिसाब से ही हर जातक को कर्म भोगने पड़ते हैं। कई बार लोग ज्योतिष को अलग नजरिये से देख लेते है। ज्योतिष एक परम विद्या है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के भूतकाल, भविष्य और वर्तमान के बारे में सटीक जानकारी मिलती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने वेदों के माध्यम से ज्योतिष की रचना की। भृगु संहिता एवं अथर्ववेद ज्योतिष और आयुर्वेद के क्षेत्र में सदियों से हमें सटीक जानकारियां देते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वैदिक ज्योतिष ने पूरे विश्व को अपनी गणनाओं से भारत की ओर से आकर्षित किया है। सदियों से भारत के ज्योतिषी पूरी दुनिया में अपना नाम कर चुके हैं। यही वजह है कि दुनियाभर से लोग इस विद्या को सीखने के लिए भारत आते हैं। ज्योतिषाचार्य अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में पारिवारिक कलह-क्लेश, विवाह विच्छेद, व्यवसाय, स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याएं लगभग हर घर में नजर आती हैं। इसका भी कारण यह है कि ज्यादातर लोग विवाह-शादी जैसे जीवनभर के संबंधों को जोडऩे से पूर्व कुंडली का मिलान नहीं कराते। शुभ कार्यों की शुभ लगन, दिवस पूछे बिना ही शुरुआत कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है, उस समय ग्रह, नक्षत्र एवं राशियां उसके जीवन का निर्धारण करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर