गुरुग्राम: 90 दिन तक चालान नहीं भरने वाले ऑटो को किया डिटेन

-90 दिनों से अधिक बकाया चालानों को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान

गुरुग्राम, 5 मार्च (हि.स.)। यातायात नियमों को तोड़ने पर काटे गए चालानों का 90 दिन तक भुगतान नहीं करने वाले ऑटो चालकों को बुधवार को चेकिंग के दौरान डिटेन किया गया। कुछ ऑटो चालकों ने तो मौके पर ही बकाया चालान राशि का भुगतान कर दिया। कुछ ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि वे जल्द ही चालानों का भुगतान कर देंगे।

गुरुग्राम शहर सीसीटीवी कैमरों से लैस है। ऐसे में कोई भी वाहन चालक अगर यातायात के नियम तोड़ता है तो वह पुलिस की नजर से बच नहीं सकता। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ही उनके ऑनलाइन चालान काट दिए जाते हैं। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान भी चालान काटे जाते हैं। बहुत से वाहन चालक इन चालानों का भुगतान करने की बजाय बेखौफ होकर वाहन चलाते फिरते हैं। पुलिस की ओर से चालान भुगतान के लिए 90 दिन का समय दिया जाता है। पुलिस ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों को डिटेन किया, जिनके चालान कटे हुए हैं मगर वे भुगतान नहीं कर रहे। पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाइवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यह कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान 90 दिनों से अधिक लंबित चालानों के भुगतान न किया जाना पाया जाने पर डिटेन किया। इस दौरान वाहन चालकों को बताया गया कि जो भी उनके बकाया चालान हैं, जिनकी अवधि 90 दिनों से अधिक हो चुकी है। उनका भुगतान तुरंत करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनके वाहनों को भविष्य में इंपाउंड भी किया जा सकता है। इस अभियान के दौरान कुछ वाहन चालकों ने अपने लंबित चालानों का भुगतान मौके पर ही कर दिया। अन्य चालानों का भुगतान जल्दी से जल्दी को भरने करने बारे विश्वास दिलाया।

यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आप सभी लोगों को पहले ही सूचित किया जा चुका है कि 10 फरवरी 2025 से पहले जिस वाहनो के चालान लंबित हैं, वे इन लंबित चालानों का भुगतान 90 दिनों के अंदर-अंदर करें। ऐसे वाहनों को चैकिंग के दौरान चालान का भुगतान न किया पाए जाने पर डिटेन किया जाएगा। इस प्रकार के चालान अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा निरंतर जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर