गुरुग्राम: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता जरूरी: हितेश कुमार
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
-स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद (जॉन) हॉल में मनाया गया जिला सुरक्षित इंटरनेट दिवस
गुरुग्राम, 11 फरवरी (हि.स.)। इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश अनुसार जिले के स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के जरिए स्वयं सहायता समूह, कॉमन सर्विस सेंटर प्रतिनिधि, ग्राम सचिव सहित अन्य लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला उपायुक्त हितेश कुमार ने कहा कि साइबर फ्रॉड किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति को इसके प्रति सजगता बरतनी चाहिए। इन दिनों सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन हैं। ऐसे में व्यक्ति के डिजिटल फुटप्रिंट होना स्वाभाविक है। जागरुकता से कोई भी व्यक्ति डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकता है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने परिजनों व मित्रों को भी साइबर सुरक्षा की जानकारी साझा करनी चाहिए। कार्यक्रम में करीब 175 लोग शामिल हुए। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विभु कपूर ने कहा कि डिजिटल युग में हर क्लिक पर बेहद संवेदनशील होने की जरूरत है। इसके लिए साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध सहित डिजिटल फ्रॉड के प्रति जागरुकता जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया, फेसबुक व व्हाट्सएप के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। इस दौरान पुलिस विभाग के साइबर सेल प्रतिनिधि एसआई मोहित कुमार ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी टिप्स दिए। साथ ही ऐसी अप्रिय घटना के तुरंत बाद सहायता नंबर 1930 पर जानकारी साझा करने के बारे में लोगों को जागरुक किया। इंटरनेट दिवस एक साथ मिलकर बेहतर इंटरनेट के लिए थीम के तहत मनाया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 11 फरवरी, 2025 को साथ मिलकर बेहतर इंटरनेट के लिए थीम पर एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर