गुरुग्राम: उत्पाद पर मानक चिन्ह नहीं होने पर मानक ब्यूरो ने की छापेमारी

-भारतीय मानक ब्यूरो ने मेसर्स ए.के. एंटरप्राइजेज पर की छापेमारी

गुरुग्राम, 21 मार्च (हि.स.)। उपभोक्ता सुरक्षा और उत्पाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक निर्णायक कदम उठाते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) फरीदाबाद शाखा कार्यालय ने गुरुग्राम में एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की।

यहां बसई रोड पर वीर नगर स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर के सामने मेसर्स ए.के. एंटरप्राइजेज पर यह छापेमारी की गई। बीआईएस फरीदाबाद शाखा कार्यालय की निदेशक विभा रानी के मार्गदर्शन में यह छापेमारी की गई। निदेशक विभा रानी ने शुक्रवार को बताया कि छापेमारी दल का नेतृत्व वैज्ञानिक-डी/संयुक्त निदेशक कन्नन गोविंदराज ने किया। वैज्ञानिक-सी/उप निदेशक बी रोहित रेड्डी ने समन्वय किया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मेसर्स ए.के. एंटरप्राइजेज बीआईएस अधिनियम, 2016 का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा था। विशेष रूप से टीम ने लगभग 40 एल्युमिनियम फॉयल जब्त किए, जिनमें अनिवार्य बीआईएस मानक चिह्न की कमी पाई गई। भारत सरकार ने स्थापित किया है कि सभी एल्युमिनियम फॉयल को कानूनी रूप से निर्मित, संग्रहीत या बिक्री के लिए प्रदर्शित करने के लिए इस मानक चिह्न को धारण करना चाहिए। बीआईएस इस बात पर जोर देता है कि उत्पादों पर मानक चिह्न की अनुपस्थिति उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करती है। यह गुणवत्ता और सुरक्षा के आश्वासन को कमजोर करती है, जिसका यह चिह्न प्रतिनिधित्व करता है। मेसर्स ए.के. एंटरप्राइजेज पर यह छापा उपभोक्ता हितों की रक्षा और बाजार में उपलब्ध अनिवार्य प्रमाणन के तहत उत्पादों की अखंडता को बनाए रखने के लिए ब्यूरो की अटूट प्रतिबद्धता की याद दिलाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर