आशीष बाल विद्या मंदिर की टीम ने नज़राना गर्ल्स कॉलेज की टीम से 1-0 से जीता मैच

मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर अस्मिता खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्रधिकारण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान मे आयोजित अंडर -17 अस्मिता खेलो इंडिया फुटबाल विमेंस लीग 2024-25 का आयोजन नवें दिन मंगलवार को एक मैच आशीष बाल विद्या मंदिर व नज़राना गर्ल्स कॉलेज की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें आशीष बाल विद्या मंदिर की टीम ने यह मैच 1-0 से जीत लिया। दूसरा मैच मेथोडिस्ट व सावित्री बाई फुले के बीच होना था पर मेथोडिस्ट की टीम न आने के कारण सावित्री बाई फुले को नियमानुसार वाकओवर दिया गया।

ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने मंगलवार को बताया आज पहला मैच आशीष बाल विद्या मंदिर व नज़राना गर्ल्स कॉलेज की टीम के मध्य खेला गया, पहला माध्यन्तर मे दोनों ही टीमों ने पूरे जोश से एक दूसरे पर अक्रमण किये पर कोई भी टीम गोल करने में असफल रहीं नज़राना कॉलेज की ओर से रोज़े में खेल रही इलमा ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीतने के लिए टीम को प्रोत्साहित भी करती रही। खेल के दूसरे माध्यन्तर मे आशीष बाल विद्या की फारवर्ड नीतू ने रक्षा पंक्ति को छका कर बॉल गोल में डालने में कोई कसर नहीं की और एक गोल की बढ़त बना ली, गोल होने पर आशीष बाल विद्या के कोच बादशाह खान की ख़ुशी देखते ही बनती थी, इस तरह आशीष बाल विद्या मंदिर की टीम ने यह मैच 1-0 से जीत लिया।

निर्णायक मण्डल में माधुरी देवी, मुहम्मद फरमान, औरंगज़ेब आलम, सरताज मुमताज़ रहे। इस अवसर पर एमपीएस के प्रिंसिपल मोहम्मद शकील, निहाल इब्राहीम, खेल प्रशिक्षक कीर्ति पाल, सुशील सिंह, उस्मान खान, आमिर मिर्ज़ा, मुहम्मद फहीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर