गुरुग्राम: तू तू-मैं मैं नाटक देख कैंसर के मरीजों के चेहरों पर छाई खुशी

-अविघ्न थिएटर ग्रुप ने किया इस नाटक का आयोजन

गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। कैंसर के मरीजों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए हास्य नाटक तू त-मैं मैं का मंचन किया गया। अविघ्न थिएटर ग्रुप ने सिद्ध कर दिया कि कला के माध्यम से भी समाज सेवा संभव है। अविघ्न थिएटर ग्रुप ने बाढ़सा स्थित एम्स के नेशनल कैंसर संस्थान में श्री भाऊराव देवरस न्यास विश्राम सदन के प्रेक्षा गृह में हास्य नाटक तू तू-मैं मैं का मंचन किया।

इस नाटक का उद्देश्य देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके सहायकों के चेहरों पर खुशी लाना था। यह नाटक प्रसिद्ध कहानीकार एवं पटकथा लेखक सआदत हसन मंटो की दो कहानियों मुलाकाती एवं अक्कल दाढ़ को एकीकृत करके तैयार किया गया था। पूरे नाटक में पति-पत्नी की मीठी नोंक-झोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया। नाटक में अदिति पालीवाल, संदीप जोशी तथा सुहासिनी के अभिनय ने दशकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाट्य निर्देशन भी सुहासिनी का था।

अनुष्ठान का प्रारंभ सभी कलाओं के आराध्य भगवान गणेश को पुष्पार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रख्यात रंगकर्मी अर्जुन वशिष्ठ, निगम पार्षद महावीर यादव एवं न्यास के प्रबंधक राम बहादुर सिंह ने भाऊराव देवरस के चित्रों पर भी पुष्प अर्पित किए। नाटक के दौरान मरीजों और उनके संबंधियों के चेहरों पर हास्य देखकर अप्रतिम संतोष की अनुभूति हुई। नाटकोपरांत नाट्य कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। अविघ्न थियेटर ग्रुप के प्रबंध निदेशक रूप किशोर निशित ने सभी का धन्यवाद किया तथा मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर