समाज एकता यात्रा पहुंची जोधपुर, संतों का स्वागत

जोधपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा युवा महासभा, योग गुरु मांगू नाथ महाराज देसूरी, चेतन नाथ महाराज पनौता, जीवननाथ महाराज केरली संतों के सानिध्य में समाज एकता यात्रा का आयोजन कर रही है। राजस्थान की विभिन्न प्रादेशिक समितियों के सहयोग से आयोजित यह पांच दिवसीय यात्रा समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से विचार-विमर्श और बैठकों का आयोजन करेगी। यात्रा के जोधपुर पहुंचने पर सरगरा समाज सरदारपुरा में संतों का स्वागत किया गया। महिलाओ ने मंगल गीत के साथ गुरु बधावा गुरु महिमा भजन गाए।

इस दौरान मांगूनाथ महाराज ने समाज की एकता के लिए आह्वान किया। कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी समाज ने संकल्प लिया। ग्रामीण सरगरा समाज विकास समिति द्वारा सभी को दुप्पटा पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सरगरा समाज सरदारपुरा समिति सभा भवन में बाबूलाल गुड़ा, किशोर भूरा, कैलाश भाटी, आकाश पंवार, ललित सरगरा, मनीष इचरसा, अनिल भूरा, चंपालाल इचरसा, अजय सरगरा, बसन्ती देवी, मंजू, पेना देवी, कांता, दुर्गादेवी, सुनीता, संगीता, सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। यह महत्वपूर्ण यात्रा श्री मुक्तेश्वर धाम देसूरी से शुरू की गई जो चार जिलों में जाएगी। समाज के सभी संत महात्माओं, समितियों, कमेटियों, पंचगणों, वयोवृद्धों, युवाओं और युवतियों सहित क्षत्रिय सरगरा समाज के प्रत्येक सदस्य के सक्रिय सहयोग से इस यात्रा का मूल संकल्प परिवर्तन लाना है, जो कि संपूर्ण क्षत्रिय सरगरा समाज का साझा लक्ष्य है।

इस यात्रा का मुख्य लक्ष्य शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रावास निर्माण को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही समाज को नशा मुक्त करने का संदेश फैलाना और योग के महत्व को उजागर करना भी इस पहल का अभिन्न अंग है। यात्रा का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों पर पुनर्विचार करना और उन्हें समाप्त करना है। समाज की उन्नति के लिए एकता को मजबूत करना, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना भी इस यात्रा के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को अपनाकर समाज में जागरूकता लाना भी इस प्रयास का हिस्सा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर