केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम में युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। यहां आयोजित रोज़गार मेला कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह आयोजन देशभर में हो रहे 15वें रोज़गार मेला का हिस्सा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर नियुक्त हुए 51 हजार से अधिक युवाओं को संबोधित किया। इससे पूर्व गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सहित उपस्थितजन ने दो मिनट का मौन रख कर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी।

राव इंद्रजीत सिंह ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज की यह नियुक्तियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की रोजगार सृजन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरत है कि देश के युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँ, बल्कि उन्हें देश की विकास यात्रा का एक सशक्त सहभागी भी बनाया जाए।

राव इंद्रजीत सिंह ने यह भी उल्लेख किया कि रोजगार मेला केवल नौकरियाँ उपलब्ध कराने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का महत्वपूर्ण अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवा-भावना के साथ करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि ये युवा अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और अपने परिवार, समाज तथा राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। नव नियुक्त कर्मियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया गया है, जिनमें गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर