नेपाल से 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर भारत में बेचने के आरोप में मुस्लिम दंपति गिरफ्तार

काठमांडू, 1 जनवरी (हि.स.)। नेपाल के उच्च पहाड़ी इलाके से एक 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर भारत में बेचने के आरोप में नेपाल पुलिस ने बिहार के एक मुस्लिम दंपति को उसके बेटे सहित गिरफ्तार किया है।

लमजुंग जिले के मुख्यालय बेसीशहर में पुलिस ने बिहार निवासी मुस्लिम परिवार को अपहरण करने और बच्ची को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लमजुंग के डीएसपी निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय एक परिवार की 14 वर्षीया बच्ची को यहां से अपहरण कर उसे बिहार के किसी गिरोह को बेचने का आरोप है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बिहार घोड़ासहन निवासी 40 वर्षीय शेख सैतुल्लाह, उसकी पत्नी और बेटे को लमजुंग से ही गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पहले मां और बेटे ने मिलकर पहले लड़की का अपहरण किया और अपने पति के साथ मिल कर उसे बिहार में जाकर एक गिरोह के हाथों बेच दिया है।

पिछले कुछ वर्षों से लमजुंग में ही रह कर कसाई का काम करने वाले शेख सैफुल्लाह की पत्नी ने काम दिलाने के बहाने से उसे बाहर ले जाने के लिए परिवार वालों को राजी कर लिया। पुलिस को दिए बयान में आरोपित महिला ने बताया कि वह अपने बेटे और पति के साथ मिल कर उसे सीमा पार करवाने में सफल रही जहां उसके पति ने उस बच्ची को बेच दिया।

लमजुंग से करीब एक महीने पहले ही वहां से गायब हुई उस बच्ची का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। डीएसपी निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों के साथ समन्वय कर उसे ढूंढने का काम किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर