गुरुग्राम: संवाद का महत्वपूर्ण मंच है समाधान शिविर: अजय कुमार

-समाधान शिविर में डीसी अजय कुमार ने सुनी जन समस्याएं

-संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गुरुग्राम, 3 अप्रैल (हि.स.)। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की विभिन्न शिकायतों पर सुनवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को आयोजित शिविर में डीसी अजय कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद का महत्वपूर्ण मंच है, जहां नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। ऐसे शिविरों के माध्यम से प्रशासनिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनती है। शिविर में सफाई, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, जल आपूर्ति, बुढ़ापा पेंशन, राशन कार्ड और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी ने आमजन से अपील की कि वे अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। जनहित के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है और इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर