गुरुग्राम: हर नागरिक सप्ताह में एक घंटा स्वच्छता के लिए दें: सुभाष चंद्रा
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
-स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने गुरुग्राम के नागरिकों के साथ की बैठक
-निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
गुरुग्राम, 9 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक सप्ताह में केवल एक घंटा अपने क्षेत्र की स्वच्छता के लिए दें। यह एक सरल और प्रभावी कदम है, जो बड़े बदलाव का आधार बनेगा। यह ना केवल हमारे आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा बनाएगा, बल्कि अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने यह बात गुरुवार को को नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन व एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक घंटा निकालें तथा अपने क्षेत्र की सडक़, पार्क या बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों की सफाई में अपना योगदान दें। इसके अलावा, आसपास बिखरे कचरे को एकत्रित करें और उसे सही तरीके से डिस्पोज करें और साथ ही लोगों को भी कचरा प्रबंधन की जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही हमारा पर्यावरण और स्वास्थ्य बेहतर रहता है। जब हम कचरे का सही निस्तारण करते हैं, तो हम ना केवल प्रदूषण को कम करते हैं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण भी सुनिश्चित करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को यह समझने की आवश्यकता है कि स्वच्छता केवल सफाई तक ही सीमित नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी का अहसास भी है। हमे अपने आसपास के स्थानों को साफ रखना चाहिए और कचरे को ठीक तरह से निस्तारित करने के उपायों को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई और देश का नागरिक देश को स्वच्छ बनाने में जुट गया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पॉलीथीन का उपयोग ना करें तथा प्लास्टिक आइटम की बजाए पर्यावरण अनुकूल आईटमों का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बर्तनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए उनकी एसोसिएशन जल्द ही बर्तन बैंक की स्थापना करेगी, जिसमें प्रथम चरण में 200 बर्तन सेट रखे जाएंगे।
बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट का किया दौरा
बैठक से पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव के साथ बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट का भी दौरा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर ही कचरा अलगाव को बढ़ावा देने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा