गुरुग्राम: गांव चौमा में अवैध निर्माण की शिकायत पर दो अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण 

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि काम में लापरवाही और जनता की शिकायतों को नजर अंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाधान शिविर हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य नगर निकायों से जुड़ी जन शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है।

वे शुक्रवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आई 8 शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।

गांव चौमा से आए संदीप यादव व अन्य नागरिकों ने समाधान शिविर में अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत रखते हुए कहा कि इस बारे में वे पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन संबंधित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुनवाई के दौरान डा. सिंह ने पाया कि संबंधित सहायक अभियंता हरि प्रकाश व कनिष्ठ अभियंता हिमांशु समाधान शिविर से गैर-हाजिर हैं। उन्होंने दोनों अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने और समाधान शिविर में उपस्थित न होने के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर की इस पहल से जनता को लाभ मिल रहा है। शिविर में एक ही स्थान पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहते हैं, जिससे नागरिकों को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ते। समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह जनता को राहत प्रदान करने में भी सफल साबित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर