गुरुग्राम: चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर व हेल्पर ने कूदकर बचाई जान
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
-मटर भरकर रतलाम से दिल्ली जा रहा था ट्रक
-गुरुग्राम-सोहना के बीच अलीपुर गांव के पास हुआ हादसा
गुरुग्राम, 3 जनवरी (हि.स.)। गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित अलीपुर गांव के पाास एक चलते ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक व सामान जलकर राख हो गया। ट्रक के ड्राइवर व हेल्पर ने कूदकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक ट्रक में मटर भरकर रतलाम से दिल्ली ले जाया जा रहा था। जैसे ही ट्रक सोहना खंड के गांव अलीपुर के पास पहुंचा तो उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे ट्रक में फैल गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों से कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
ट्रक ड्राइवर खालिद के मुताबिक वह रतलाम से मटर भरकर दिल्ली आजादपुर मंडी ले जा रहा था। जब वह गांव अलीपुर के पास पहुंचा तो ट्रक में हीट बनने लगी। कुछ देर बाद आग भी लग गई। आग लगने के बाद डीजल टैंक भी फट गया। इससे आग और ज्यादा फैल गई। आग के कारण सडक़ पर अन्य वाहनों का लंबा जाम लग गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा