गुरुग्राम: निगम की भूमि पर अवैध कब्जा व अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी 

-निगमायुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी आधा दर्जन शिकायतों का कराया मौके पर समाधान

-मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में सुनीं कई शिकायतें

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। मंगलवार को निगमायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से संबंधित आई आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया गया। इनमें विशेष रूप से प्रॉपर्टी मालिक के नाम, पते या मोबाइल नंबर से संबंधित शिकायतें थी, जिनका समाधान संबंधित जोनल टैक्सेशन अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कर दिया गया।

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अवैध कब्जा व अनधिकृत निर्माणों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान एनफोर्समेंट विंग को निर्देश दिए कि वे इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करें तथा निगम भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के साथ ही चारदीवारी आदि करके उसे सुरक्षित भी करें, ताकि दोबारा से वहां पर कब्जा ना होने पाए। इसके साथ ही क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई करते रहें। वहीं, सीवरेज मैनहोल के ढक्कन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि संबंधित इंजीनियर यह सुनिश्चित करें कि एजेंसी द्वारा लगाए जाने वाले मैनहोल ढक्कन बेहतर गुणवत्ता के हों। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कई बार एजेंसी द्वारा ढक्कन लगाने के कुछ दिन बाद ही टूट जाते हैं। इस पर निगमायुक्त ने कहा कि ढक्कनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही एजेंसी की जवाबदेही भी तय की जाए, ताकि इस प्रकार के मामलों की पुनरावृत्ति ना हो। ढक्कन की एक समय सीमा निर्धारित की जाए और इस समय सीमा के भीतर अगर ढक्कन टूटता है तो उसे बिना अतिरिक्त शुल्क बदलने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा

   

सम्बंधित खबर